विधायक गुलाब कमरों ने शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के राज्य स्तरीय शतरंज प्रतिस्पर्धा में चयन होने पर ने हर्ष व्यक्त करते हुए दिया शुभकामनाएं
मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) – माननीय गुलाब कमरों उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक भरतपुर क्षेत्र ने शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के राज्य स्तरीय शतरंज प्रतिस्पर्धा में चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इन बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं रायपुर से दूरभाष पर उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कल मैं मनेंद्रगढ़ में इन बालकों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहूंगा।
यह उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय ले शतरंज स्पर्धा मैं मेंटराडोल निवासी कुमारी सुखमनियां जो कि शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक शाला मनेन्दगढ में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। कुमारी अर्चना साहू जोकि शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछोड़ में अध्ययन कर रही हैं।
मनीष कुमार जोकि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागपुर में अध्ययन कर रहे हैं इनका चयन महासमुंद में 20 सितंबर से आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय शालेय शतरंज स्पर्धा में सम्मिलित होने हेतु 18 सितंबर को महासमुद्र के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।
संतोष कुमार जैन अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ नेशनल आर्वीटर मनेंद्रगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शतरंज को शालेय स्तर के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री महोदय, शतरंज के प्रति अपनी व्यक्तिगत रूचि समय-समय पर प्रकट करते हैं और 18 सितंबर से रायपुर में अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। इस वनांचल में शासकीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं के शतरंज के प्रति रुझान को देखते हुए, शतरंज के महत्व को और अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता है साथ ही साथ नवीन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धा ओं का भी आयोजन करता है और जब स्कूल स्तर की प्रतियोगिताएं हो रही हैं तो इनके लिए यथासंभव तकनीकी सहायता भी प्रदान कर रहा है।
माननीय विधायक महोदय ने आशा व्यक्त की है कि यह तीनों बालक बालिकाएं राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे और इस अंचल का नाम रोशन करेंगे।
राजेश सिन्हा