नाबार्ड कृषि क्षेत्र संवर्धन निधी के अंतर्गत पोषण वाटिका पर दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
बुरहानपुर कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर के द्वारा ग्राम सांढसकला मे एक दिवसीय पोषण वाटिका प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर विजिट का आयोजन नाबार्ड के कृषि क्षेत्र संवर्धन निधी के अंतर्गत दिनांक 16 सितंबर मे किया गया । प्रशिक्षण में नेपानगर क्षेत्र की 25 महिलाओ ने प्रतिभाग लिया इस कार्यक्रम का उद्देश पोषण के दृष्टिकोण से महिलाओ को पोषण वाटिका तकनीकी से अवगत कराना था। जिससे वह अपने परिवार के लिए पोषण से भरपूर और जहर मुक्त सब्जी भाजी खुद लगाये इस कार्यक्रम मे कृषी विज्ञान केंद्र बुरानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संदीप कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ।वही भूपेद्र सिंह द्वारा पोषण वाटिका का महत्व प्रशिक्षणार्थीयो को बताया गया । मेघा विभूते द्वारा महिलाओ को पोषण वाटिका तकनीकी एवं पोषण वाटिका का भ्रमण कराया गया । अमोल देशमुख द्वारा प्रशिक्षणार्थीयो को पोषणयुक्त थाली का महत्त्व बताया गया कार्यक्रम के अंत मे प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया गया | कार्यक्रम मे मोनिका जयस्वाल, राहुल सातारकर उपस्थित थे।नेपानगर से आए हुए प्रशिक्षणार्थीयो मे रंजना पवार , सरला हंबीर , वैशाली मोरे व आदि लोग उपस्थित रहे।