
लगातार हो रही बारिश से पीपीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना तालाब
गोरखपुर – पीपीगंज दो दिन से लगातार हो रही बारिश से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तालाब जैसे नजर आ रहे हैं । अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से तमाम मरीज घुटने तक पानी में घुसकर आने को मजबूर है। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ दुर्गेश कुमार गुप्ता के अनुसार इस संबंध में सभासद,अधिशासी अभियंता पीपीगंज को कई बार अवगत कराया गया पर समस्या जस की तस है।
मरीजों ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन को समय रहते जरूरी प्रबंध करने चाहिए। सरकार की तरफ से हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह तभी प्रभावी साबित होंगी, जब बारिश के दिनों में भी अस्पताल तालाब जैसे न दिखाई पड़ें। डॉ दुर्गेश गुप्ता ने बताया की जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से परिसर में जलभराव की समस्या बनी रहती है। दवा कराने के लिए पहुंचे मरीजों को घुटने तक पानी में घुसकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। डॉ शुक्ला ने बताया घुटने तक पानी होने से हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।
वार्ड नं 6 के सभासद अताउल्ला ने बताया कि इस संबंध में शासन को पत्र भेज कर अवगत कराया गया है। अस्पताल के बाहर मिले कलामुद्दीन, रोशन अली व मुन्ना रावत ने कहा कि पानी में चलने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।अस्पताल परिसर जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण मरीजों,कर्मचारियों व चिकित्सकों सभी को कीचड़ पानी से होकर आने-जाने को मजबूर है।
राजेश सिन्हा