प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज में लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, मरीजों ने उठाया लाभ
गोरखपुर ,पीपीगंज 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को दिन में 10:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज( रेलवे ढाला के पास) मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का कैंप लगा । जिसमें कैंपियरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर भगवान दास, गोरखपुर एडमिशन सीएमओ अरुण चौधरी के अलावा समस्त डॉक्टर एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। वही भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता भी मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय डाक्टरों ने तमाम गंभीर बीमारियों से संबंधित आए हुए मरीजों को जानकारी दी। तथा इलाज कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में क्षेत्र से आए हुए लगभग 20 से 25 मरीजों ने इलाज के साथ दवाइयों का लाभ उठाया। आप को जानकारी देते चलें इस कार्यक्रम में पखवारा कार्यक्रम अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गांधी जयंती लगभग 15 विभिन्न सेवा कार्यक्रम भाजपा कर रही है। उसी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया ।वही कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में पीपीगंज टाउन एरिया चेयरमैन गंगा जैसवाल, अमित सिंह मोनू,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष राकेश चौधरी ,विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह पिंटू,भाजपा नेता जगदंबा अग्रहरि, भाजपा नेता बिद्रासन चौधरी, दिलीप पांडे ,मनोज अग्रहरि, लालजी विश्वकर्मा ,प्रदीप छपरिया, संदीप जयसवाल, शशि भूषण पासवान ,महेंद्र वर्मा, मनीष सिंह, सहित तमाम भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा