
सेंट्रल हॉस्पिटल की रोड की हालत काफी जर्जर सैकड़ों लोग का होता है आवागमन हो सकता है बड़ी दुर्घटना एसईसीएल के उच्चअधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) – मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 22 आमाखेरवा में स्थित केंद्रीय चिकित्सालय जहां सैकडो मरीजों का इलाज के लिए आना होता है। एसईसीएल के अलावा प्राइवेट क्षेत्रों से भी मरीज हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने आते हैं इस आमाखेरवा में केंद्रीय चिकित्सालय, इंटकवेल, खान बचाव केंद्र, सब-स्टेशन है वही उच्च अधिकारियों का निवास स्थान भी है जहां सेंट्रल हॉस्पिटल रोड जो काफी जर्जर जहां सैकड़ों मरीज प्रतिदिन हॉस्पिटल में इलाज करवाने आते हैं,जो कि काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
केंद्रीय चिकित्सालय में आए दिन एक्सीडेंट और डिलीवरी जैसे केस भी एंबुलेंस से आना होता है, ऐसे में आप समझ सकते हैं कि उनकी हालत क्या होती होगा।
वही कुछ दिन पहले एनएसयुआई के प्रदेशमहासचिव स्वप्निल सिन्हा ने अपने साथियों के साथ एसईसीएल दफ्तर में ज्ञापन सौंपा था। अधिकारियों के द्वारा टेंडर हो जाने के और 15 दिनों के अंदर सड़क बन जाने की बात कह उन्हें वापस भेज दिया गया वही स्वप्निल सिन्हा ने भी सड़क न बनने पर उग्र आंदोलन की बात कही थी, लेकिन आज 15 दिनों से भी ज्यादा बीत जाने पर सड़क बनने का काम चालू नहीं हुआ जिससे ऐसा लगता है एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को सड़क से कोई मतलब नहीं है। जैसे किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हो या फिर कमीशन का खेल चालू है, जो यह अंदर की बात है टेंडर हो जाने के बाद भी काम चालू ना होना इसी बात की ओर इशारा करता है।
राजेश सिन्हा