
छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा अमर शहीदों को कैंडल जलाकर किया नमन
संगठन के साथी , प्रशासन के अधिकारी व नागरिको ने किया नमन
कोरिया एमसीबी// आज शहीद दिवस के अवसर पर कोरिया जिला के बैकुंठपुर के कुमार साहब चौक में आज 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव जी के सम्मान में उनकी याद में छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला कोरिया पुलिस विभाग से डी एस पी नेल्सन कुजूर जी ने पहला कैंडल जलाकर शहीदों का सम्मान किया, कोतवाली प्रभारी बैकुंठपुर कमलेश पैकरा एवम् पुलिस विभाग के साथी एवं प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ प्रदेश कार्यकारी सदस्य कृष्णा सिंह बाबा, खगेन्द्र यादव, संभागीय अध्यक्ष विवेकानंद पांडे, जिला अध्यक्ष कोरिया एम सी बी सुरेश मिनोचा, ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर शहजाद अंसारी, गौ सेवक अन्नू दुबे ,पंचम नामदेव,सुभम जायसवाल तथा क्षेत्र के समस्त नागरिक गण उपस्थित रहे ,सभी ने शहीदों के सम्मान में कैंडल जलाकर प्रणाम किया।
संपादक- राजेश सिन्हा