कोच किशन केवट के साथ अंडर-16 क्रिकेट कोरिया की टीम 30 मार्च को हुई रवाना राजनंदगांव से होगा पहला मैच जिला क्रिकेट संघ कोरिया के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना ने उन्हें अच्छे खेल के लिए कामना की है
कोरिया/एमसीबी //छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ आदेशानुसार हर जिलो में अंडर-16 व सीनियर ग्रुप का क्रिकेट ट्रायल सम्पन हुए जिसमे 30-30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, उसके बाद लगातार उनके कैम्प लगाए गए, जिसमे उन्हें खेल की बारीकियो को बताया गया, जिससे उनके खेल में सुधार हो उस कैम्प के माध्यम से 15-15 खिलाड़ियों का टीम के लिए चयन किया गया। जो कि जिला क्रिकेट संघ कोरिया का नेतृत्व करेंगे। पिछले साल की छत्तीसगढ़ प्लेट ग्रुप की विजेता टीम कोरिया अंडर -16 की टीम थी वह अपने सारे मैच दुर्ग के कल्याण कॉलेज में खेलेगी उनका पहला मैच 1 अप्रैल को राजनंदगांव से 3 दिवसीय मैच खेलेगी टीम कोच किसन केवट के साथ 30 मार्च को रवाना हुई। वही सीनियर टीम 31 मार्च को अम्बिकापुर के लिए रवाना हुई। वह अपने पुरे मैच अम्बिकापुर में खेलेगी इनका पहला मैच सरगुजा जिला से 1अप्रैल से 3 दिवसीय मैच खेला जाएगा इनके कोच सारदा मरावी है। जिला क्रिकेट संघ कोरिया के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना ने उन्हें अच्छे खेल के लिए कामना की है।
संपादक- राजेश सिन्हा