विधायक ने फीता कटकर किया उप तहसील पेंड्री का उद्घाटन
मनेन्द्रगढ़ एमसीबी // प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप नवीन उप तहसील का शुभारंभ क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक और गौरव का पल है। इससे प्रशासन और जनता के बीच की दूरी जहां कम होगी वहीं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति आएगी। उक्त बातें रविवार को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत पेण्ड्री में नवीन उप तहसील के उद्घाटन अवसर पर कही। विधायक कमरो एवं एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर एवं फीता काटकर ग्राम पंचायत पेण्ड्ररी में नवीन उप तहसील का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने दिन-रात समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं जिससे सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वायदों के दम पर नहीं, बल्कि वायदों को पूरा कर एवं विकास कार्यों के दम पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ एसडीएम अभिषेक कुमार, भरतपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य सुभागिनी राय, रोशन सिंह, सरपंच नारायण पंडो, तहसीलदार केल्हारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
संपादक- राजेश सिन्हा