कलेक्टर पी.एस.ध्रुव ने मोरगा डैम के मरम्मत कार्य का निरीक्षण
एमसीबी // कलेक्टर पी.एस.ध्रुव एमसीबी
ने अपने निरीक्षण के दौरान उपयोग में लाए जा रहे सामग्री का गुणवत्ता परीक्षण किया गया ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त कार्य करने निर्देशित किया गया इस वर्ष बारिश के सीजन में मोरगाडैम में पानी के लिंकेज के कारण वेस्ट वियर से पानी का बाहर निकाला गया था जिसके मरम्मत कार्य 49 लाख की लागत से कराए जा रहे हैं मोरगा डैम से 332 में हेक्टर में सिंचाई सुविधा मिलेगी लगभग 100 चैन लंबे नाली का निर्माण कराए जा रहे हैं 2 करोड़ 25 लाख की लागत से लगभग 3 किलोमीटर 100 चैन के बराबर नाली का पक्के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं निर्माण स्थल पर कलेक्टर ने कार्यरत मजदूरों से बातचीत की वहां पर सीमेंट और गिट्टी से बनाए जा रहे मसाले में खुद बेलचा चला करके देखा अच्छे से मिलावट कर डालने के दिए निर्देश।
संपादक- राजेश सिन्हा