
नगर के बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम 29 अप्रैल से प्रारंभ होगा. आयोजन को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल मनेंद्रगढ़ द्वारा मंदिर परिसर में एक गई प्रेस वार्ता का आयोजन
मनेन्द्रगढ़ एमसीबी// नगर के बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम 29 अप्रैल से प्रारंभ होगा. आयोजन को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल मनेंद्रगढ़ द्वारा मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.इस मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि 29 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ इस अनुष्ठान का शुभारंभ होगा. सर्वप्रथम प्रातः 8:00 से श्री श्री राम मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी.इस दौरान श्री श्याम मंदिर परिसर में पूजा अर्चना व श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा. आयोजन के अगले दिन 30 अप्रैल एवं 1 मई को श्री श्याम ज्योति पाठ एवं मंगल पाठ का आयोजन श्याम मंदिर परिसर में होगा.इसी कड़ी में 2 मई 2023 को पूजा अर्चना के बाद दोपहर 3:00 बजे से राजस्थान भवन से निशान यात्रा प्रारंभ होगी जिस का समापन श्री श्याम मंदिर परिसर में होगा.आयोजन के अंतिम दिन 3 मई दोपहर 12:30 से श्याम मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम, रानी सती दादी जी एवं सालासर बालाजी की प्रतिमाओं प्राण प्रतिष्ठा होगी. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस भव्य मंदिर का भूमि पूजन स्व. गोविन्द राम सिंघल द्वारा दान दी गई भूमि पर 23 जनवरी 2008 को हुआ था.इसके बाद मंदिर परिसर में कांच का काम दिल्ली के कलाकारों ने किया वही भव्य दरवाजों का निर्माण बिलासपुर के कलाकारों ने किया. मंदिर के मुख्य दरवाजों का निर्माण उड़ीसा से आए कलाकारों द्वारा किया जा रहा है.साथ ही साथ शीघ्र ही मंदिर के गर्भ गृह में चांदी स्वरूप गर्भ गृह का निर्माण जयपुर से आए कलाकारों द्वारा किया जाएगा. श्री श्याम मित्र मंडल मंडल मनेन्द्रगढ़ ने क्षेत्र के समस्त धर्म अनुरागी जनों से उपरोक्त आयोजन में सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का अनुरोध किया है.
राजेश सिन्हा 8319654988