
गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर करगी रोड में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
बिलासपुर छत्तीसगढ़// गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर वार्ड क्रमांक 11 धौराभाठा रोड में हनुमान जन्म उत्सव हनुमान चालीसा सुंदर कांड का पाठ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सुबह से ही सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन पूजन कर आतिशबाजीऔ एवं महाआरती दोपहर 12:00 बजे की गई जिसमें सभी भक्तगण पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर संध्या आरती 7:00 बजे के बाद भगवान को भोग लगाकर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें आसपास के सभी भक्तों गण पहुंचकर महाप्रसाद लेकर हनुमान जी स्वामी से आशीर्वाद मांगे एवं पूरा नगर हनुमान जी के भक्ति में डूबा रहा पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर मेन रोड हनुमान मंदिर में भी प्रसाद का आयोजन रखा गया था एवं ग्राम पंचायत मरमरा में भी समाजसेवी विष्णु अग्रवाल के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूरे ग्राम पंचायत के लोग अपने घरों में हनुमान जी का झंडा लगाकर भगवान की पूजा अर्चना की एवं सभी को तिलक लगाकर भंडारे का वितरण किया गया एवं नगर के संजय तुलस्यान सूरज गुप्ता श्याम गुप्ता छेदी लाल गुप्ता एवं अन्य भक्त गणों के द्वारा पूरे नगर में दीया एवं हनुमान जी के झंडे का वितरण घूम घूम कर भक्तजनों के द्वारा किया गया ताकि हनुमान जन्म उत्सव मैं अपने घरों के आगे दीपक एवं झंडा लगाकर हर्ष उल्लास के साथ हनुमान जन्म उत्सव मनाएं