पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े दारु पीने जाते थे कांग्रेश के पूर्व विधायक गुलाब सिंह के घर विधायक गुलाब कमरों पर भी दिया विवादित बयान
एमसीबी :-पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बिगड़े बोल भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों पर दिया विवादित बयान कहा 4 महीने बचा है आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा मैं जानता हूं गुलाब को यह मेरे लिए दारु ढोएगा लेकिन मंच से बोलते समय यह भूल गए उन्होंने अपने आपको भी दारु पीने वाला बताया और कहा कि मैं जनता हूं जब मैं पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब सिंह के यहां जाता था तो वहीं रहता था खाना बनाता था और दारु ढोकर लता था और हम लोग को दारु पिलाता था राजनीति का इतना ओछापन देखने को मिला क्या ऐसी बयान से विधायक गुलाब कमरों का कद घट जाएगा या आपका कद बढ़ जाएगा यह तो जनता ही तय करेगी लेकिन राजनीतिक पार्टी के लोगों को ऐसी बयान से बचना चाहिए क्योंकि जनता सब जानती है आने वाले चुनाव में किसको लाभ होने वाला है और किस को नुकसान होने वाला है यह तो जनता ही तय करेगा
राजेश सिन्हा 8319654988