बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, गुंडरदेही क्षेत्र में बनेंगे 11 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद की अनुशंसा पर मिली प्रशासकीय स्वीकृति, 28 लाख 51 हजार रुपए से तैयार होगा प्रत्येक भवन, क्षेत्र में खुशी की लहर
लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद की मांग और अथक प्रयास के बाद गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में 11 नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। अब ग्राम हल्दी, बिरेतरा, सिब्दी, भोथीपार, अचौद, चिचबोड़, पिनकापार, मनकी, हड़गहन, गहिरा नवागांव और देवरी में 28 लाख 51 हजार रुपए की लागत से भवन बनकर तैयार होगा। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सैकड़ों ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा, बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी – भोजराज साहू
गुडरदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भोजराज साहू ने बताया कि विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयासों से गुंडरदेही क्षेत्र में लगातार नया इतिहास लिखा जा रहा है। पिछले कई वर्षों से यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर था। लेकिन कुंवर सिंह के विधायक बनते ही नए-नए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, चौड़े रोड, पुल-पुलिया, नदी-तालाब सभी जगहों पर ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। यही वजह है कि निषाद जी क्षेत्र के जनता के बेहद करीब हैं। उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि अब 11 गांव में नया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर तैयार होगा।
टीकाकरण, शिशु देखभाल सहित अन्य उपचार होगा – संतुराम पटेल
अर्जुन्दा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री संतुराम पटेल ने बताया कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवरसिंह निषाद की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन के द्वारा जल्द ही नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा। इससे सैकड़ों ग्रामवासियों को सुरक्षित प्रसव, शिशु देखभाल, टीकाकरण, परिवार नियोजन, बीमारियों का उपचार, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मानसिक, नाक, कान, आंखों के उपचार की सुविधा मिलेगी। इलाज कराना सुगम हो जायेगा। कठिन परिस्थितियों में लोगों को मदद मिलेगी।
कोरोना काल में भी स्वास्थ्य सुविधा दिलाने से पीछे नहीं हटे कुंवर – कोदुराम दिल्लीवार
देवरी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कोदुराम दिल्लीवार ने कहा कि भाजपा शासन में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती थी। कांग्रेस की सरकार बनने से किसान, मजदूरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पा रहा है। हमारे क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह ने कोरोना काल में भी जनता की सच्ची सेवा की है। सजग रहे, रोजाना दौरा करते रहे। अस्पतालों की व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए रखे। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिली है।
राजेश सिन्हा 8319654988