छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन महाआंदोलन
स्वास्थ्य सचिव व संचालक स्वास्थ्य सेवाएं से मुलाकात पर नहीं बनी सहमति
एमसीबी छत्तीसगढ़// विगत 15 वर्षों से स्वास्थ्य कर्मचारियों की जायज मांगे पूर्ण ना होने पर कर्मचारियों का धैर्य अब जवाब दे गया है व आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित छत्तीसगढ़ के 50000 से ज्यादा कर्मचारी अब शासन से सीधे संघर्ष करने को तैयार हैं।
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री आर डी दीवान,
जिला अध्यक्ष अरुण ताम्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने संयुक्त बयान में बताया की 24 सूत्री मांगों को लेकर जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन, पुलिस विभाग की भांति वर्ष में 13 माह का वेतन, चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, नियमितीकरण 62 वर्ष की सेवा गारंटी व अन्य मांगों को लेकर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मैदानी स्तर तक सभी नियमित, संविदा ,एनएचएम , जीवनदीप समिति के सभी कर्मचारी दिनांक 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन में रहकर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं बंद करेंगे।
समस्त कर्मचारियों द्वारा शासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों से व्यथित होकर इस आंदोलन से जनमानस को होने वाली असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया व आंदोलन को अपनी मजबूरी बताया।
राजेश सिन्हा 8319654988