कलेक्टर श्री लंगेह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारी की ली समीक्षा बैठक
18 आयु वर्ष के युवाओं को स्वीप की गतिविधियों से जोड़ते हुए मतदान के लिए करें प्रोत्साहित
एफ.एस.टी., एस.एस.टी, व्ही.एस.टी, जिला व्यय निगरानी के कमेठी के गठन करने के दिये निर्देश
कोरिया 30 जून 2023/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को विधान सभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध मंे जानकारी देते हुए आवश्यक सुझाव देने कहा। उन्हांेने स्वीप के नोडल अधिकारी से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए उन्होंने ऐसे मतदान केन्द्र जहां पिछले निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा ऐसे क्षेत्रों को चिन्हांकित कर लोगो में मतदान के प्रति जागरूक करने तथा 18 आयु वर्ष के युवाओं को स्वीप की गतिविधियों से जोड़ते हुए मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आगामी विधान सभा की तैयारी के संबंध में जानकारी दी उन्हांेने ़राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहें इसके लिए त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में मदद तथा बुथ लेबल एजंेण्डा की नियुक्ति कर शीघ्र निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर श्री लंगेह ने नोडल अधिकारियांे से सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाए जैसे पेयजल, छाव, बिजली, शौचालय एवं द्विव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि रूट चार्ट का निर्धारण न्यूनतम दूरी के आधार पर किया जाए तथा निर्धारित रूट चार्ट के उपरांत आवश्यक वाहनांे का आंकलन किया जाए। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाना है। इसके लिए मतदान केन्द्रों में मोबाईल नेटवर्क की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें। उन्होंने मतदान केन्द्र प्रबंधन प्लान पर चर्चा करते हुए कहा की आयोग द्वारा मतदान केन्द्र प्लान हेतु निर्धारित प्रारूप में तैयार किया गया है, जिसके आधार पर जानकारी तैयार करें। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की निगरानी में नोडल अधिकारियों को स्वीप द्वारा निर्वाचन के दौरान होने वाले प्रशिक्षण हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने को कहा। उन्होंने नोडल अधिकारियों से जिला निर्वाचन प्रबंधन प्लान, बूथ निर्वाचन प्लान, सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति, एफ.एस.टी., एस.एस.टी, व्ही.एस.टी, जिला व्यय निगरानी के कमेठी के गठन करने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को नियमावली एवं निर्देशों व प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में समय देते हुए व्यवस्थित निर्वाचन के लिए अभी से तैयारी करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्ट एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अकिंता सोम, अनुविभागीय अधिकारी सोनहत श्री अमित सिन्हा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।