विधायक श्री गुलाब कमरो ने पौधा लगाकर एक पौधा श्री राम के नाम कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सीतामढ़ी-हरचौका की पवित्र मिट्टी से होगा माता कौशल्या धाम परिसर में पौधारोपण
संपादक – राजेश सिन्हा 8319654988
जनकपुर एमसीबी // सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक श्री गुलाब कमरो क्षेत्रभ्रमण के दौरान गुरूवार को सीतामढ़ी-हरचौका पहुँचे। वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप सीतामढ़ी-हरचौका में 94.3 माय एफ एम रेडियो, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड एवं दैनिक भास्कर द्वारा राम वन गमन पर्यटन परिपथ हरचौका में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में ‘एक पौधा लगाएं श्रीराम के नाम का’ के तहत पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राम वन गमन पथ में हुए प्रभु श्री राम के ठहराव वाले स्थानों से मिट्टी कलेक्शन के तहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने मिट्टी उठाने का शुभारंभ किया और वृक्षारोपण रथ को भी रवाना किया। इस पावन धरा की पवित्र मिट्टी को एकत्र कर माता कौशल्या धाम परिसर चन्द्रखुरी में पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री मूलचंद चोपड़ा, तहसीलदार श्री विप्लव श्रीवास्तव, क्षेत्र के सम्मानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित थी।