24वां करगिल विजय दिवस का आयोजन कारगिल युद्व के वीर सपूतों को किया नमन
कोरिया 28 जुलाई 2023/गत दिवस 26 जुलाई को 24वंा करगिल विजय दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री रणजीत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों, सैन्य परिवार, एवं कार्यालय स्टॉफ द्वारा कारगिल युद्व के वीर सपूतों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात् जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रणजीत सिंह बिष्ट (से0नि0) एवं उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस पर अपने अनुभव को उपस्थित समुदाय के साथ साझा किया।