
हमने आपसे जो वादा किया है उसे लगातार पूरा कर रहे है – डॉ विनय जयसवाल
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के हित में बरसों पुराने लंबित मुद्दों और मंगो के निराकरण को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी तारतम्य में मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के निवासियों के लिए मनेंद्रगढ़ की वर्षो पुरानी मांग रियासत काल से नजूल भूमि (शासकीय भूमि) पर काबिज परिवारों को उनका मालिकाना हक़ के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से लगातार मांग करते रहे हैं। जिस पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी अभिनव पहल के माध्यम से शासन स्तर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।
जिस संबंध में उमेश कुमार पटेल अवर सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग , छत्तीसगढ़ शासन ने एक पत्र जारी किया है जिसमें मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के मनेन्द्रगढ़ नगरीय क्षेत्र में वर्ष 1959 के पूर्व के कब्जाधारियों के संबंध में कहा है कि मनेन्द्रगढ नगरीय क्षेत्र में वर्ष 1959 के पूर्व से मालगुजार की नजूल भूमि पर कब्जाधारियों द्वारा आवासीय / व्यवसायिक निर्माण कर काबिज होने से उक्त कब्जे की भूमि पर व्यवस्थापन की कार्यवाही करने संबंधी मार्गदर्शन चाहा गया है।
अतः निर्देशानुसार लेख है कि रियासत काल में रेंट लिए जाने के प्रमाण स्वरूप रेंट रजिस्टर उपलब्धता के आधार पर नजूल संधारण खसरा (1952) बनाया गया था। अतः छ०ग० भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 85 एवं 100 के तहत व्यपवर्तित भू-भाटक की प्रत्येक 30 वर्ष पश्चात 06 गुणा वृद्धि कर निर्धारण करते हुए वसूली सुनिश्चित की जाये। आवासीय से अन्य प्रयोजन में व्यपवर्तन होने की स्थिति में भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 59 एवं धारा 59-क के अंतर्गत समुचित कार्यवाही की जावे।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने क्षेत्र मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द ही एक और बड़ी सौगात के साथ आप सभी को आपका मालिकाना हक मिलेगा।