
पीएमएवायजी के तहत आवास निर्माण देर होने पर सीईओ हुए नाराज
8 कर्मियों को थमाया कारण बताओ नोटिस
कोरिया, 31 अगस्त 2023/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण में प्रगति नहीं लाए जाने पर अधिकारियों पर बड़ी नाराजगी व्यक्त किया है। मिली जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सोनहत के अधीन गांवों के पात्र हितग्राहियों को पीएमएवायजी के अन्तर्गत समय पर आवास निर्माण कर उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन कर्मियों के लापरवाही के कारण आवास निर्माण में काफी विलम्ब हुआ है।
बता दे जनपद पंचायत सोनहत में
वर्ष 2018-2023 तक के प्रथम किस्त प्राप्ति उपरांत भी 2 हजार 510 आवास अप्रारंभ कि स्थिति में है तथा 619 आवास हेतु द्वितीय किस्त की राशि जारी किए जाने उपरांत भी अब- तक रुफकॉस्ट लेवल पर नहीं पहुँच पाए हैं । इसी प्रकार 512 आवास ऐसे हैं, जो तृतीय किस्त प्राप्त होने के बाद भी अपूर्ण है।
डॉ चतुर्वेदी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हए आवास निर्माण में प्रगति न लाना इसे बड़ी लापरवाही बताया और जनपद पंचायत, सोनहत के तकनीकी सहायक मनरेगा में कार्यरत श्री प्रभात कुमार साहू, श्री सुरेश कुमार कुर्रे, श्रीमती रेशमी साहू, सुश्री अराधना गिरी, श्री राजू कुमार भगत, श्री नरेंद्र कश्यप, श्री गजेंद्र टुंडे एवं पीएमएवायजी के विकास खण्ड समन्वयक श्री हेमन्त कुमार साहू से योजनान्तर्गत प्रगति लाते हुए सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया ळें