प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की पूंजी
क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय सांसद को चुने – सरोज
एमसीबी // भारतीय जनता पार्टी एम सी बी जिले के कुंवारपुर मंडल मे लोक सभा प्रत्यासी का एक दिवसीय दौरा हुआ जिसमे सुश्री सरोज पांडे जी का परिचयात्मक एवं कार्यकर्ता के साथ निमित बैठक में उपस्थित रहे हैं वंही कोरबा लोक सभा की प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय ने कही की आपको लोकसभा के चुनाव मे निष्क्रिय सांसद के लिए मतदान नही करना है इससे पूर्व की सांसद को आप लोगो ने अपने लोक सभा क्षेत्र से जीता कर भेजा था ,जिसने कोरबा क्षेत्र मे कितनी विकास की ये आप सभी भली भांति देख रहे है इस बार केंद्र की मोदी जी की सरकार ने आप सभी के लोक सभा के लिए मुझे भेजा है आप विस्वास कीजिये आपका विस्वास क़ायम रहेगा और प्रदेश के साथ साथ केंद्र मे भी डबल इंजन की सरकार की आवश्य्कता है मै आप सभी के पास देश मे भी डबल इंजन् की सरकार हो इसके लिए आप सभी को तन मन से अपने बूथ पर भीड़ जाये और प्रत्येक लाभार्थी जो केंद्र तथा प्रदेश की सरकार से लाभान्वित हुए हे उनसे सतत सम्पर्क बनाइये और हम संकल्प लेते है एफी आप सभी ईमानदारी से कार्य करेंगे तो हम अबकी बार400 पार कर मिसाल क़ायम करेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी जी पूर्व विधायक चंपा देवी पावले जी मंडल अध्यक्ष हीरालाल मौर्य जी पूर्व मंडल अध्यक्ष हीरालाल यादव मंडल महामंत्री भैया पसाद ,रामनरेश यादव रोहित कुमार वर्मा जी सोशल मीडिया सभी कार्य कर्ता के साथ उपस्थित रहें।