मनेंद्रगढ़ वनपरिक्षेत्र में स्टाप डेम निर्माण कार्य में लापरवाही रेंजर साहब नही उठाते फोन
मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- वनपरिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ के द्वारा ग्राम पंचायत बौरीडांड के मिलन पथरा के बांसा झरिया में वन परिक्षेत्राधिकारी मनेंद्रगढ़ के द्वारा स्टाप डेम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण की मनिटरिंग करने के लिए मौके पर कोई टेक्निकल अधिकारी नहीं रहते हैं इस वजह से ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्टाप डेम निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा ठेके पर कार्य करवाया जा रहा है। ठेकेदार के मिस्त्री और लेवर मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कर रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में रोष है न तो गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है और न ही कोई तकनीकी अधिकारी देखरेख कर रहे हैं जिसके कारण इसकी मजबूती को लेकर चिंता जता रहे हैं।
निर्माण स्थल पर नहीं लगाया बोर्ड
बांसा झरिया मिलन पथरा में स्टाप डेम का किया जा रहा निर्माण स्टाप डेम निर्माण स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे की कार्य की लागत, निर्माण एजेंसी व कब तक ड्राइंग पूर्ण करना है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। निर्माण स्थल पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं रहते उक्त नाले को मुन्सी की देख रेख में कार्य कराया जा रहा हैं। जिसने बताया कि दुर्गा कंस्ट्रकशन है के किसी ठेकेदार का काम हैं साहब। कभी कभी आते हैं जो आज नहीं है। डेम निर्माण कार्य पर रेत का उपयोग भी उसी बरसाती नाले का कर रहे । विभागीय जानकारों के अनुसार किसी निर्माण कार्य में इस्टीमेट में लोकेशन और लागत राशि के साथ-साथ ही मटेरियल लाने की दूरी भी निर्धारित कर लिखी रहती है। फिर वही लोकल नाले की मिट्टी युक्त रेत का उपयोग कि स्टाप डेम निर्माण कार्य कराया जा रहा है और इससे जिम्मेदार बेपरवाह है वही या भी जानकारी मिल रहा इसमें नाबालिक बच्चे भी काम कर रहे हैं इसकी जानकारी लेने रेंजर मनेंद्रगढ़ को फोन लगा कर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो लेकिन फोन पर कोई जवाब नही मिला
राजेश सिन्हा – 8319654988