जिला क्रिकेट संघ कोरिया के द्वारा 3 जून से 16 जून तक समर कैंप का आयोजन
10 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के उम्र के खिलाड़ी ले सकेंगे भाग
खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा अनिवार्य
एमसीबी/कोरिया :- जिला क्रिकेट संघ कोरिया के द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कोरिया व एम सी बी जिले के 10 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इस समर कैंप में पुरुष व महिला दोनो भाग ले सकते है जो की 3 जून से 16 जून तक समय सुबह 6 से लेकर 8 बजे तक हाई स्कूल खेल मैदान में निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है जिसमे आपको क्रिकेट की हर बारीकियों को सिखाया जाएगा तथा फिटनेस कराया जायेगा,
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना ने बताया की इसमें छत्तीसगढ़ टीम में खेले हुए खिलाड़ियों के द्वारा तथा क्रिकेट कोच की निगरानी में कराया जायेगा , अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल, कोषाअध्यक्ष अमित चावड़ा,कोच विनोद जैसवाल, गुरमीत सिंह रिंकू, सारदा मरावी, रमणीक रैना,किशन केवट, अखंड प्रताप सिंह,महेंद्र चंदेल,संजय सिंह की निगरानी में होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए आप रैना स्पोर्ट्स व स्पोर्ट्स प्वाइंट में संपर्क कर सकते है मोबाइल न 8109880449 में जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है।
नोट: बिना रजिस्ट्रेशन के खेलने की अनुमति नही दी जायेगी तथा सभी खिलाड़ियों को सफेद क्रिकेट ड्रेस में आना होगा और बैट्समैन को अपना क्रिकेट किट साथ के लाना होगा।
राजेश सिन्हा 8319654988