मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में केल्हारी में मचा धूम
(पटाखे फोड़ मिठाई बांटकर लाइव प्रसारण के जरिए सैकड़ों समर्थकों ने मनाया खुशियां)
केल्हारी-: मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में केल्हारी में ऐसी धूम मची की समूचा केल्हारी जैसे मोदी सरकार के जीत से डूब गया हो। शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण हेतु विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता एवं सहयोगियों के द्वारा समय पूर्व ही तैयारी कर केल्हारी के ह्रदय स्थली अटल चौक में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण शुरू करते ही कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करते ही समर्थकों में ऊर्जा भर गया, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद कमल के फूल जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से केल्हारी गूंज उठा। तो वहीं जोरदार पटाखे की गड़गड़ाहट मानो पी एम मोदी के ताली बजाकर स्वागत कर रहा हो जैसे उल्लास भर समर्थकों में उत्साह भर दिया। विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने अपने हाथों से लड्डू बांट कर कार्यक्रताओ एवं समर्थकों का मुंह मीठा कराया।
इस दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पीतांबर गुप्ता, मण्डल महामंत्री लखसाय रजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि रवि गुप्ता, जिला महामंत्री भाजयुमो धीरजकुमार मौर्य,पूर्व मण्डल महामंत्री शिवकुमार भारती, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष राजू चेरवा, मण्डल महामंत्री भाजयुमो द्वय कोमल मौर्य, रवि गुप्ता,शरद कौशिक, रामनाथ तिवारी,संजय मिश्रा,रोहित सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह परिहार(श्री मेडिकल), सुरेश गुप्ता, संतोष साहू, राहुल गुप्ता, दिलीप गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र जोगी, जमुना साहू, सुरेश साहू, राहुल आशीष साहू, भईया लाल तिलोखन, भैयालाल साहू,राम प्रसाद केवट, राजेश गुप्ता, गोविंद गुप्ता, भगवान सिंह, कृपाल सिंह, लालू केवटी, दिल कुमार बडकबहरा सहित सैकड़ों के तादाद में भाजपा समर्थक उपस्थित रहे।