
अन्तर्राजीय सायबर अपराधी को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने झारखंड के रांची से किया गिरफ्तार
ए.पी.के.फाईल के जरिए लोगों से करते थे साइबर फ्राड
मनेंद्रगढ़ पुलिस ने रांची से एक रात और एक दिन में पांचों अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया
निरीक्षक दीपेश सैनी, उनि सुनील तिवारी, सउनि.अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. इस्तियाक खान, जुनास एक्का, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, राकेश शर्मा, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा
एमसीबी – पूरा मामला मनेंद्रगढ़ के मौहरपारा निवासी समीम ने मनेंद्रगढ़ थाना में शिकायत दर्ज की जिसमें अपराधी अपने को मोबाइल कंपनी का प्रतिनिधि बन कर आवेदक के मोबाइल से ओटीपी आया होगा कह कर ओटीपी की जानकारी मांगी आवेदक के द्वारा ओटीपी नहीं दिए जाने से अज्ञात कॉलर के द्वारा सिम फोन को बंद करने को कहा गया वहीं अचानक आवेदक का नेटवर्क बंद हो गया आरोपियों ने आवेदक के खाते से 1,99,802.00 रूपये दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर दिया आवेदक के शिकायत पर अपराध कायम कर जांच शुरु की गई जिसमें पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग और अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित किया गया और एक रात और एक दिन में ही पांचों आरोपि मिथलेश कुमार, दास सत्यानंद कुमार दास,रिनाल कुमार दास, संतोष कुमार दास, कुंदन कुमार दास जो सभी देवघर झारखंड के रहने वाले को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलत हासिल किया