
सत्यम मौर्य ने बढ़ाया एमसीबी जिला का गौरव छत्तीसगढ़ अंडर 23 के 4 जोन के विभाजित टीमों में हुआ सिलेक्शन
एमसीबी :- जिला क्रिकेट संघ द्वारा विगत दिनों पर अंडर 23 का 30 लोगों का चयन हुआ था जिसमें 15 की टीम का चयन हुआ उनका सिलेक्शन छत्तीसगढ़ की अंदर 23 टीम के लिए जो की भिलाई में हुआ उसमें जिला क्रिकेट संघ के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया और उसमें जिले के सत्यम मौर्य का छत्तीसगढ़ अंदर 23 के 4 जोन में विभाजित टीमों में सिलेक्शन हुआ है, जो की चार दिवसीय मैच होने हैं।
सत्यम 23 तारीख से आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 23 की प्रतियोगिता आयोजित होनी है। जिला क्रिकेट संघ की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई जिसमें जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित चावड़ा, सह सचिव शारदा मरावी, कोच विनोद जायसवाल, गोलू रैना, महेंद्र सिंह चंदेल, संजय सिंह, किशन केवट, शेख अजीम व अखंड प्रताप सिंह ने उनके अच्छे खेल की और अच्छे भविष्य की कामना की है।
राजेश सिन्हा 8319654988