
कहीं स्वास्थ्य मंत्री को बदनाम करने की साजिश तो नहीं
एमसीबी – जिस तरह सोशल मीडिया पर आजकल खाट को लेकर खबर काफी वायरल हो रहा है और न्यूज में खूब दिखाया जा रहा है जैसे पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुआ हो । जबकि वास्तिकता अलग है कुछ दिन पहले दिखाया गया कि नावाडीह से 4 साल से पीड़ित बुधराम पंडों को 4 से 5 किलो मीटर खाट पर लाया गया तब एम्बुलेंस मिला सोचने वाली बात यह कि जब रोड ही नहीं है तो एंबुलेंस घर तक कैसे पहुंचता रोड नहीं था तो कांग्रेस की सरकार क्या कर रही थी 5 वषों तक वहीं छिपछिपी की घटना जहां दो बैलों की लड़ाई में महिला का पैर में चोट आया और गाड़ी की सुविधा नहीं मिली और वह महिला को पिकअप से खाट पर लेटा कर लाया गया जिस पर भी सोशल मीडिया में खाट को लेकर खूब वायरल किया गया जबकि महिला सम्पन्न कृषक परिवार से थी और निजी वाहन से किया और अपनी सुविधा के लिए वाहन में खाट पर लेट कर आई वही स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरत से लेते हुए इसकी जांच की एंबुलेंस के ड्राइवर को हटा दिया गया
लेकिन यह समझ से परे है कि इस तरह की घटना क्या पहली बार हो रही है क्या कांग्रेस के समय ऐसी घटना नहीं हई थी या इसके पीछे स्वास्थ मंत्री को बदनाम करने की साजिश तो नहीं
राजेश सिन्हा 8319654988