आशियाना उजड़ रहा था आप के आंखों के सामने, अब घड़ियाली आसू क्यों
एमसीबी – युवा कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज मेमन ने सोशल मीडिया तेजी वायरल हो रहा है जहां भूपेंद्र क्लब की भूमि से हटाए गए दुकानदारों के परिवारों के समक्ष संकट को लेकर प्रशासन से मांग की है सभी पर प्रभावित दुकानदारों को मानवीय दृष्टिकोण से देखते हुए पुनः उसी स्थान पर या समीप किसी स्थान पर वैकल्पिक दुकान बनवाकर दी जाए ताकि वह अपने परिवार का जीवन निर्वाह कर सके।
लेकिन युवा कांग्रेस नेता ये भूल गए कि जब उनका रोजी-रोटी उजाड़ा जा रहा था और आपके तरफ आंखों में आसू लिए देख रहे थे कि हमारे लिए युवा कांग्रेस नेता हमारी तरफ से खड़े होंगे और हमारी उजड़ती रोजी रोटी के लिए प्रशाशन से लड़ेंगे,तब आप अपनी आंखों से खड़े होकर देख रहे थे और शान्त थे कहीं साहब नाराज न हो जाए आप चुप थे ।
साहब का नाम नहीं लेना चाहता हूं आप सब जान चुके होगे की साहब कौन हो सकते है
युवा कांग्रेस नेता जी अब जनता जान चुकी है अब आपके बातों में नहीं आने वाली
राजेश सिन्हा, 8319654988
