
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जा रहा जागरूक
भरतपुर-सोनहत में मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की दी गई जानकारी
मनेंद्रगढ़ 09 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
भरतपुर एसडीएम श्री मूलचंद चोपड़ा के नेतृत्व में बुधवार को भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग 136 छात्र-छात्राओं और 76 मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट के कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।