राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन आज
स्कूलों छात्रों और आंगनबाड़ी के बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा
मनेंद्रगढ़ 09 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में ज़िले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ज़िले में लगभग लगभग 1 लाख 40 हज़ार किशोर और किशोरियों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मनेन्द्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर में 10 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी। इसके पश्चात बचे हुए छात्रों को माप-अप राउंड में 17 अगस्त को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल टैबलेट की खुराक दी जाएगी। जिले के समस्त शिक्षा संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में उम्र के अनुसार दवा को खुराक दी जाएगी। समस्त अभिभावकों से अपील किया गया है कि दल संस्था में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये ताकि 01 वर्ष से 19 वर्ष (1 वर्ष से 2 वर्ष तक के समस्त बालक व बालिकाओं को 200 एम.जी. एवं 2 वर्ष से ऊपर की समस्त बालक बालिकाओं को 400 एम.जी.) का दवा का सेवन कराया जा सके।