मतदान दिवस 17 नवंबर के लिए संवैतनिक अवकाश घोषित
मनेन्द्रगढ़// विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ में मतदान द्वितीय चरण अर्थात् 17 नवंबर को सम्पन्न होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135(ख) में उल्लेखित प्रावधानों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के पत्र में दिये गये निर्देश के अनुक्रम में जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में विधान सभा निर्वाचन-2023 हेतु जिले में स्थापित शासकीय संस्थाओं, कार्यालयों, सभी कारखानों तथा गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों को मतदान के दिन अर्थात 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को सवेतन अवकाश स्वीकृत किया जाता है। जिले के ऐसे समस्त कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घण्टे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अन्तर्गत आते है। उनके काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी जायेगी।