
मनेंद्रगढ़ (एमसीबी):- आज 1मई मजदूर दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना मनेंद्रगढ़ द्वारा किया गया…जिसमे महिला मंडल मनेंद्रगढ़ में वरिष्ठ सफाई कर्मचारि नारवेतिना मिंज,बसंती एक्का,फूलकुरीय ,कृष कुमारी,नरशिला एक्का ,सागर देवी ,शीला पटेल ,ज्योति,रेजीना तेग्गा को प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती शिल्पा अग्रवाल द्वारा कुमकुम टीका और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया…साथ ही श्रीमती अग्रवाल द्वारा वरिष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मार्था,मारिया, राधा,पूनम ,सीता ,सुमित्रा, सकुंतला,कुसुम,गोमती,सविता को कुमकुम टीका और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया…इसके पश्चात सभी को शपथ दिलाई गई और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई…..