मनेन्द्रगढ़ में वार्डवार क्रिकेट का महासमर आज से
वार्ड 06 और 15 के बीच होगा उद्घाटन मैच
मनेन्द्रगढ़। मनेंद्रगढ़ प्रेसीडेंट क्लब द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित वार्ड स्तरीय मनेंद्रगढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 मई मंगलवार को अतिथियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा जिसमें शहर के 22 वार्डों की टीम मिनी स्टेडियम की दूधिया रोशनी में 12 दिनों तक खिताब के लिए जोर-आजमाईश करेंगी।
प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 1 जून को रंगारंग समारोह के बीच खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि वार्डवार क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2011 से कराई जा रही है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक मैदान में उमड़ते हैं और अब इस प्रतियोगिता ने एक उत्सव का रूप ले लिया है। आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के बीच खेल प्रतिभाओं को अपना जौहर दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। बीते दिनों स्कूल ग्राउंड में टूर्नामेंट का फिक्चर रिलीज किया गया।
रोजाना होंगे 2 मैच
मिनी स्टेडियम में 21 मई से आरंभ होने वाले टूर्नामेंट में रोजाना 2 मैच खेले जाएंगे। पहले दिन केवल एक मैच खेला जाएगा जिसमें मालवीय वार्ड क्र. 06 और शास्त्री वार्ड क्र.15 की टीम आमने-सामने होगी। प्रतियोगिता का दोनों सेमीफाइनल मैच आगामी 31मई को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 1जून शनिवार को रंगारंग समारोह के बीच खेला जाएगा।
राजेश सिन्हा 8319654988