
एमसीबी जिले के घुटरीटोला नाका में अवैध वसूली का खेल: प्रशासन मौन
मनेंद्रगढ़ :- घुटरीटोला नाका में स्थित आरटीओ चेक पोस्ट इन दिनों अवैध वसूली का केंद्र बन चुका है। सूत्रों के अनुसार, यहां पर ट्रकों और अन्य वाहनों से मनमाने तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध गतिविधि की जानकारी जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों को भी है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरटीओ कार्यालय के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे सही स्थानों पर लगाए जाते, जैसे कि प्रवेश द्वार और काउंटर के पास, तो इस अवैध वसूली पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सकती थी। परंतु प्रशासन की ढिलाई के चलते यहां भ्रष्टाचार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
सूत्रों का यह भी दावा है कि इस चेक पोस्ट पर वसूली के लिए प्राइवेट लड़कों को भी नियुक्त किया गया है, जो पूरी प्रक्रिया में शामिल हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध धंधा खुलेआम जारी है और आम जनता के पास कोई उपाय नहीं बचा है।
सरकार और प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थानीय लोग अब असहाय महसूस कर रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या इस अवैध वसूली के खेल पर कभी रोक लगाई जाएगी या फिर यह भ्रष्टाचार यूं ही फलता-फूलता रहेगा?
प्रशासन का मौन, भ्रष्टाचार का बोलबाला
हालांकि अधिकारियों के पास शिकायतें दर्ज होती रही हैं, लेकिन अभी तक कोई जांच या कार्रवाई सामने नहीं आई है।