सरगुजा संभाग में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारिक बैठक संपन्न।
अंबिकापुर:- 11 सितंबर 2024 को सरगुजा संभाग के जनसंपर्क अधिकारी संतोष विश्वकर्मा जी के ब्यूरो जनसंपर्क कार्यालय में आयोजन सफल हुआ।
श्रीमती इंद्रासो देवी सरगुजा संभाग महासचिव (महिला) जी ने ब्यूरो का कार्य परिचय पर चर्चा किए।
राष्ट्रीय प्रभारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री घासी भारद्वाज जी ने मानवाधिकारों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किए एवं जिले में पदाधिकारीयों की नियुक्ति किए जो निम्न है
1) श्री भानु प्रकाश दीक्षित – बलरामपुर जिला प्रभारी
2) श्रीमती चंदा नेताम – बलरामपुर महिला प्रभारी
3) श्री प्रभात भगत – जशपुर जिला प्रभारी
4) श्री सियाराम तिर्की – अंबिकापुर जिला प्रभारी
5) श्री गिरधारी सिंह चंदेल – अंबिकापुर जिला महासचिव
6) श्री सातिस कंसारी – अंबिकापुर जिला सचिव
7) श्री भागवत पैकरा – सूरजपुर जिला प्रभारी
राजेश सिन्हा 8319654988