स्काउट गाइड की वार्षिक जिला कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
एमसीबी :- जिला संघ -मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी- भरतपुर की वार्षिक समीक्षा बैठक राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ डॉ0सोमनाथ यादव के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता, राज्य के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित तजेंद्र सिंह बग्गा जिला मुख्य आयुक्त सरगुजा,त्रिभुवन शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट,विकास खंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त मनेद्रगढ़ सुरेन्द्र जायसवाल, खड़गवां विकास खंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त बलबिंन्दर सिंह,सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा संभाग जेरमिना एक्का एवम जिला आयुक्त गाइड रश्मि रानी गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में सेजेस मनेन्द्रगढ़ के सभागार में आयोजित की गई ।शा0 कन्या उ 0मा 0विद्यालय मनेन्द्रगढ़ शिक्षा विभाग के गाइड्स ने गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अतिथियों की अगुवाई की और स्काउट प्रार्थना के साथ बैठक प्रारंभ की गई जिसमें जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा सहित तीनो विकास खंड सचिव जितेंद्र सिंह खड़गवां, उपेन्द्र सिंह भरतपुर एवम मनेन्द्रगढ़ सचिव जितेंद्र सिंह ने आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किये।जिला सचिव अशोक साहू के द्वारा स्वागत उद्बोधन के पश्चात जिला संगठन आयुक्त स्काउट दान बहादुर सिंह ने वर्ष2023- 24 गतिविधियों एवम जिले की उपलब्धियो से सदन को अवगत कराया।एजेंडावार चर्चा में स्काउटिंग की उत्तरोत्तर विकास के लिए एवम स्काउट्स गाइड्स के सर्वांगीण विकास के लिए जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त अजय मिश्रा ने सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी प्राचार्यो की बैठक में विद्यालय समय सारणी में स्काउट का कालखंड अनिवार्य हो इस हेतु सभी को आदेशित किया जायेगा । साथ ही प्रत्येक स्कूल में प्रशिक्षित लीडर हो उस हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा। ताकि वे अपने संस्था में स्काउट गाइड की गतिविधियों का संचालन कर सके।जिले में स्काउटिंग गतिविधियों का सुचारू संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्थाओं के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेंद्र मिश्रा ने स्काउट्स एवम गाइड्स को विकासात्मक चरण में किस प्रकार से प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार तक शामिल किया जाएगा पर विस्तृत जानकारी लीडर्स को दिए। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शान्तनु कुर्रे ने चार्टर,वारंट की उपयोगिता एवम यूनिट के संचालन पर की जाने वाली कार्यवाही पर जानकारी दिया । बैठक में जिले के तीनो विकासखंड से स्काउटर प्रफुल्ल रेड्डी,संतोष यादव,वंशगोपाल, जीवन टोप्पो,उत्तम साहू,विनोद कुमार,हनुमान आदित्य,विजय यादव,रामसुमिरन कुशवाहा, पवन तिवारी ,कमलेश बसंत,बबन सिंह,लव साहू,कमलेश मिश्रा, कमलेश पांडेय,संतोष खूंटे राकेश लकड़ा, कमलेश कुमार,अविनाश ठाकुर,चंद्रिका सिरदार, देव सिंह,जगरनाथ यादव, रामस्वारथ,प्रकाश श्रीवास्तव सहित गाइडर अंजू महंत,एग्नेश दास,सरस्वती देवी,शीला कुशवाहा, अंजली गोवाल, अवेन्जिला बेक,सबीना बड़ा, एग्नेश आनंद दास,दीपा सिंह,समीक्षा सिंह,उमा साहू,यामिनी टंडन,धनकुमारी,सरिता चौहान एवम अन्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शान्तनु कुर्रे एवम आभार व्यक्त जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुचिता टोप्पो ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्र गान के साथ हुई।