राजेश सिन्हा नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एमसीबी जिला प्रभारी एवं मीडिया प्रभारी बनाए गए
अंबिकापुर :- नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की बैठक अंबिकापुर में 11 सितंबर को सरगुजा संभाग के जनसंपर्क अधिकारी संतोष विश्वकर्मा जी के ब्यूरो जनसंपर्क कार्यालय में हुआ जिसमे राष्ट्रीय प्रभारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री घासी भारद्वाज जी ने जिले में पदाधिकारीयों की नियुक्ति की है राजेश सिन्हा को एमसीबी जिला प्रभारी एवं मीडिया प्रभारी और सुनीता विश्वकर्मा को एमसीबी जिला प्रभारी (महिला) बनाए गए हैं अन्य जिलों का भी पदाधिकारियों की नियुक्ति किया गया है जो इस प्रकार है
1इंद्रासो देवी सरगुजा संभाग महासचिव (महिला)
2 संतोष विश्वकर्मा सरगुजा संभाग जनसंपर्क अधिकारी 3 भानु प्रकाश दीक्षित बलरामपुर जिला प्रभारी 4 चंदा नेताम बलरामपुर जिला 5 प्रभात कुमार भगत जशपुर जिला प्रभारी 6 भागवत कुमार पैकरा सूरजपुर जिला प्रभारी 7 डीएस प्रजापति सूरजपुर जिला सचिव 8 सियाराम तिर्की सरगुजा जिला प्रभारी 9 गिरधारी सिंह चंदेल सरगुजा जिला महासचिव 10 सतीश कंसारी सरगुजा जिला सचिव 11 राजेश कुमार सिंहा मनेंद्रगढ़ जिला प्रभारी व मिडिया प्रभारी 12 सुनीता विश्वकर्मा मनेंद्रगढ़ जिला प्रभारी (महिला) 13 नीलेश कुमार द्विवेदी कोरिया जिला समन्वयक 14 कोरिया प्रभारी – श्याम बिहारी जी 15 जन संपर्क अधिकारी जिला सरगुजा – राजकुमार गुप्ता जी 16प्रतापपुर ब्लाक अध्यक्ष – अरविंद कुमार