“हिंदी दिवस ” पे नाम कुछ “हिंदी” ले शब्द
हिंदी दिवस पर विशेष
लेखिका – पूजा खरे
आज के ज़माने में हर व्यक्ति को हर भाषा आना चाहिए, क्योंकि कभी भी किसी भी देश में कोई भी भाषा का प्रयोग हो सकता हैं! पर एक बात ये भी है कि आप भारत के किसी भी शहर में चले जाए हिंदी एक मातृ भाषा है जो हर इंसान के द्वारा बोली जाती हैं! यहाँ तक कि विदेशियों को भी हिंदी आती हैं!हिंदी भाषा को ऐसे ही नहीं हमारी मातृ भाषा कहा जाता है! हिंदी वो भाषा है जिससे हम अपनी भावनाओं को अपने मन में आये विचारों को बहुत ही आसानी से ,सरलता से और स्पष्ट रूप से दूसरों के सामने प्रकट करते हैं! जितनी मधुरता ,नम्रता और स्पष्टता हमारी हिंदी भाषा में होती हैं किसी और में नहीं! हिंदी शब्द सीधे हमारे दिल में घर कर लेते हैं! हिंदी के शब्द सीधे हमारे मन को छू जाते हैं! हम भारत वासियों को गर्व होना चाहिए कि हम हिंदुस्तानी है और हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है!आप अपने मन के भाव किसी को बताना चाहते हैं तो अंग्रेजी भाषा के शब्दों से वो प्रभाव नहीं पड़ेगा जो आपके शांत, सुंदर, सरल, मधुर और प्रभावित हिंदी के शब्दों से पड़ेगा! इस लिए हमें गर्व से कहना चाहिए कि हम भारतीय है, जहाँ की राष्ट्र भाषा हिंदी है! तभी तो कहा गया है हिंदी हैं हम, हिंदी हैं हम, हिंदी हैं हम, वतन है, हिंदोस्तां हमारा! सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा!
आप सभी को मेरी तरफ से हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻