
दि एसोसिएशन ऑफ “WE” क्लब्स ऑफ इंडिया, डिस्ट्रिक्ट 323-जी-3 “अपराजिता” की “डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस सत्र 2024- 25 “स्पंदन” का आयोजन मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़) में तीन सत्रों में संपन्न हुआ
समारोह में “मुख्य अतिथि के रूप में लायन्स पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजकुमार अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रंजना क्षेत्रपाल तथा लायन मनोज गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट “WE अनिता फरमानिया” ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट WE मनीषा सोनी, चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट WE अनिता अग्रवाल, संरक्षिका द्वय WE लता आर्या, WE रीता गुप्ता एवं चीफ एडवाइजर WE अंशु गोयल भी उपस्थित थीं।
भारतमाता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ध्वज वंदना एरिया ऑफीसर WE ऊषा जैन ने की। अतिथियों के स्वागत में सुंदर स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। स्वागत भाषण एवं अध्यक्षीय उद्बोधन डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट WE अनिता फरमानिया ने दिया। उन्होने पूरी डिस्ट्रिक्ट में वर्ष भर हुए प्रमुख कार्यों का संक्षिप्त विवरण देते हुए सभी साथियों के प्रति वर्ष भर साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।
सचिवीय प्रतिवेदन सचिव द्वय WE माधुरी पंडा (सचिव सेवा गतिविधि) एवं WE अल्का फरमानिया (सचिव प्रशासनिक) ने पढ़ा। कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट WE अमरजीत कथूर कोषाध्यक्ष ने प्रस्तुत की।
नॉमिनेशन कमेटी की चेयरमैन WE लता आर्या जी ने अगले सत्र के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट पद हेतु WE मनीषा सोनी और वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट पद हेतु WE ज्योति प्रधान के प्रस्ताव को सही बताया। दोनो उम्मीदवारों ने कहा कि, यदि उन्हें ये जवाबदारी मिलती है तो वो अपने अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगी और सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।
डिस्ट्रिक्ट की संरक्षक द्वय ने शानदार डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस की सफलता पर बधाई देते हुए आशीर्वचन दिए। सबको एकजुट होकर कार्य करने एवं निष्ठा पूर्वक दायित्व निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
चार्टर प्रेसिडेंट WE अनिता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी चुनौतियां अभी समाप्त नहीं हुई हैं, हमें निरन्तर पूरे जोश और जुनून के साथ कार्य करते रहना है। यदि हमारी आंखों में सपने और हमारे पास उमंगों से भरा मन है, यदि हमारे कदमों में दृढ़ता है तो हमे आसमान को छू लेने से कोई नहीं रोक सकता।
“मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि, एक महिला सब कुछ कर सकती है, यदि आप सब समता, क्षमता और नम्रता का सूत्र अपनाकर कार्य करें तो जीवन में हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकते हैं।
विशेष अतिथि लायन रंजना क्षेत्रपाल ने कहा कि सेवा के पथ पर महिलाएं ही ज्यादा लगन और परिश्रम से कार्य करते हुए अपना शत प्रतिशत देती हैं। सेवा का भाव एक स्त्री में जन्मजात होता है।
चीफ एडवाइजर WE अंशु गोयल ने डिस्ट्रिक्ट की टीम को वर्ष भर बहुत अच्छे कार्य करने हेतु एवं मल्टीपल में सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।
डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में द्वितीय सत्र “अलंकरण समारोह में, सभी क्लबों के अध्यक्षों ने अपनी टीम के साथ गरिमा पूर्ण तरीके से बैनर प्रजेंटेशन किया। तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट WE अनिता फरमानिया ने डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबों एवं सदस्यों को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए ढेर सारे अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया।
द्वितीय सत्र में ही चार्टर डि. प्रेसीडेंट WE अनिता अग्रवाल ने अगले सत्र के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट के रूप में WE मनीषा सोनी और वाइस प्रेसीडेंट के रूप में WE ज्योति प्रधान के नाम की घोषणा की।
सभी अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन हुआ।
राजेश सिन्हा -8319654988