
खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही ,रेत गिट्टी के अवैध परिवहन करते 06 वाहन जप्त ,झगराखंड, तेन्दुदंड, भल्लोर क्षेत्र मे की गयी कार्यवाही।
एमसीबी:- कलेक्टर महोदय के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे दिनांक 08.07.2025 एवं 09.07.2025 को जिला खनिज उड़नदस्ता दल एवं पुलिस दल द्वारा जिले के हसदेव नदी हसिया नदी का मौका जाँच किया गया मौका जाँच मे झगराखंड क्षेत्र से 04 ट्रेक्टर वाहन एवं 01 टिप्पर वाहन एवं भल्लोर क्षेत्र से 01 ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया गया है। 01 टिप्पर,एवं 04 ट्रेक्टर वाहनो को झगराखंड पुलिस थाना मे सुरक्षार्थ रखा गया है, एवं 01 ट्रेक्टर वाहन को कलेक्टरेट परिषर मे सुरक्षार्थ रखा गया है।सभी वाहनो के विरुद्ध खान और खनिज (विकास और विनियमन ) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 तक कार्यवाही की गयी है।
ग्राम बिछियाटोला मे शिशुपाल पनिका के पक्ष मे स्वीकृत खनिज रेत अस्थायी भण्डारण अनुज्ञा मे भण्डारण शर्तो के उल्लंघन एवं छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन तथा भण्डारण ) नियम 2009 के उपनियम 7 का (4) के तहत कार्यवाही किया जाकर 50000 /- अर्थदंड अधिरोपित करते हुए निर्धारित खनिज मद मे जमा कराया गया है।
बता दे की पुरे राज्य मे एन. जी. टी के गाइडलाइन अनुसार 10 जुन से 15 अक्टूबर तक रेत के उत्तखनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। विभाग द्वारा लगातार रेत के अवैध उत्तखनन परिवहन तथा भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
राजेश सिन्हा,8319654988