
कैट की एमसीबी जिला इकाई का गठन, रघुनाथ पोद्दार बने अध्यक्ष
मनेंद्रगढ़:- कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की नई जिला इकाई एमसीबी का गठन किया गया है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी के निर्देशन और प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन के नेतृत्व में यह नई इकाई बनाई गई है।
गठित इकाई में रघुनाथ पोद्दार को जिला अध्यक्ष, अरविंद सराफ को जिला महामंत्री और विनय जायसवाल को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश चेयरमैन विक्रम सिंह और प्रदेश एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जितेंद्र जोशी ने जो विश्वास जताया है, उसके अनुरूप वे कार्य करेंगे।
नवगठित जिला इकाई ने आश्वासन दिया है कि व्यापारियों के सम्मान और उनके हितों की रक्षा के लिए कैट की पूरी टीम हर समय कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी।
राजेश सिन्हा 8319654988