
साय सरकार में नए चेहरों की एंट्री तय? मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी हलचल तेज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होने के संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है।
राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। वर्तमान में कुछ विभाग मुख्यमंत्री के पास ही हैं, जिन्हें नए मंत्रियों को सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि जल्द ही नए चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है, ताकि संगठन और सत्ता के बीच बेहतर तालमेल बैठाया जा सके। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
राजेश सिन्हा 8319654988