
कर्मचारी–अधिकारियों का हल्लाबोल, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे
मनेंद्रगढ़। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जिले भर के कर्मचारी और अधिकारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए। एसडीएम कार्यालय के समीप हजारों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार की मोदी गारंटी को राज्य में तत्काल लागू करने की मांग की।
कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, जिला स्तर पर विभिन्न दफ्तरों में कामकाज ठप पड़ने से आम नागरिकों को जरूरी कार्यों के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
फेडरेशन पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आंदोलन को आगे और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।
संपादक – राजेश सिन्हा
मो.8319654988