
ग्राम पंचायत केशगवां में उपभोक्ता जागरूकता शिविर संपन्न।
उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
कोरिया /सोनहत – माननीय राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर के निर्देशानुसार जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग बैकुंठपुर द्वारा 19/09/2025 को सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केशगवां में उपभोक्ताओं को जागरूक करने उपभोक्ता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस उपभोक्ता साक्षरता शिविर में जिला उपभोक्ता आयोग कोरिया के अध्यक्ष माननीय राजेंद्र प्रधान जी के द्वारा उपभोक्ता कानूनों के बारे में जानकारी दी गई व बताया गया कि व्यक्ति जन्म से ही उपभोक्ता होता है। उपभोक्ता सेवा में कमी से संबंधित शिकायत के उपभोक्ता आयोग समक्ष कर सकता है । शिकायतों में लगने वाले शुल्क के संबंध में जानकारी दी गई । जिला उपभोक्ता आयोग में पाँच लाख रुपया तक की शिकायत मैं कोई शुल्क देना नहीं पड़ता है। जिला उपभोक्ता आयोग में पचास लाख रुपये तक की सेवा में कमी से संबंधित शिकायत की जा सकती हैं जिसमें मामूली शुल्क लिया जाता है।
जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य माननीया श्रीमती ममता तिवारी जी के द्वारा ई फ़ाइलिंग व ई हियररिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि आयोगों के समक्ष शिकायत अब ई फ़ाइलिंग के माध्यम से ऑनलाइन ही की जाती है जो की अब अनिवार्य हैं इसके लिए उपभोक्ता ई जागृति पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।उपभोक्ताओं को अपना पक्ष रखने के लिए बहस हेतु आयोग के समक्ष उपस्थित होना ज़रूरी नहीं है उपभोक्ता अपना पक्ष या बहस ई हियरिंग के माध्यम से ऑनलाइन कहीं से भी कर सकते हैं यह सुविधा जिला उपभोक्ता आयोग कोरिया सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में प्रारंभ हो चुकी है।
उपभोक्ता आयोग के सदस्य माननीय श्री चुरामनदास जी के द्वारा बताया गया कि साक्षरता शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को अनुचित व्यापार प्रथाओं धोखाधड़ी और शोषण से बचाना है। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने और दावा करने को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है । इस उपभोक्ता साक्षरता शिविर में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच शोभित राम,सचिव श्यामलाल सूर्यवंशी, पंच प्रेम सागर तिवारी,संजू राजवाडे के अलावा मोहन पंडों, जग्गू पंडों, शोभित पंडों, राजेन्द्र पंडों, फूल साय पंडों, मनीलाल, नरेश सोनवानी, देवी प्रसाद, लखपतिया, मुन्ना लाल, प्रताप साय, समय लाल, सुभाष राजवाडे, शिवकुमार, कुमार सिंह, दीनदयाल यादव, सुख सागर तिवारी, अनारकली, गायत्री, मंगलसाय राजवाडे, भागवत दुबे, अवधेश दुबे, सोनालाल, संत कुमार, रामचंद्र, उदय कुमार, उमाशंकर, राम प्रसाद यादव, सहित पंचायत के पदाधिकारीगण तथा ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
राजेश सिन्हा 8319654988