भारत स्काउट एवं गाइड्स शिविर का हुआ सफल समापन
मनेंद्रगढ़।भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मीरे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी विपिन पांडे के निर्देशानुसार मनेंद्रगढ़ के दीपक पूर्व माध्यमिक शाला आमाखेरवा एवं सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल झगराखांड में संयुक्त रूप से आयोजित स्काउट–गाइड एवं कब/बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को सफल समापन हुआ। शिविर 17 से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
शिविर में 106 स्काउट, 128 गाइड, 56 कब एवं 60 बुलबुल शामिल हुए। प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दान बहादुर, अशोक कुमार साहू, जितेंद्र सिंह, संतोष यादव, राजेंद्र मिश्रा, अविनाश ठाकुर, अजय कुमार, गेंदलाल ग्वाल, कर्मेंद्र साहू, संदीप तिर्की, सोनम कश्यप, रीता राय, शीला कुशवाहा एवं सुशीला इक्का ने कुशलता पूर्वक निभाई।
शिविर अवधि में छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग के नियम, प्रार्थना, झंडा गीत, क्लैपिंग, निनाद, रस्सी की विभिन्न गांठें, लेंसिंग, गैजेट्स, पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर निर्माण, पट्टी बंधन सहित दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली आवश्यक विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामजीत भगत, जनपद सदस्य सीता देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रेम सिंह एवं प्रेमलाल सिंह, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडे, सिस्टर मधु खेस, वीरांगना श्रीवास्तव सहित संबंधित संस्थाओं के प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अशोक साहू एवं राजेंद्र मिश्रा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन दान बहादुर ने व्यक्त किया।
