क्रेडा द्वारा ऊर्जा नवाचार पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
राजेश सिन्हा 8319654988
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ़ में ऊर्जा नवाचार विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने नवकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर, पवन एवं जल ऊर्जा पर आधारित आकर्षक एवं संदेशपूर्ण चित्र बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में क्रेडा जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से पहुंचे तरुण साहू एवं संदीप कश्यप ने छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण एवं अक्षय ऊर्जा के महत्व की जानकारी दी। विद्यालय की प्राचार्य अर्चना वैष्णव के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जसवंत कुमार, जया रात्रे, दिलीप जायसवाल, कमलेश पटेल, प्रिया दुबे एवं संतोषी मरकाम का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने न केवल अपनी कला प्रतिभा दिखाई, बल्कि ऊर्जा संरक्षण और नवकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता भी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन लगातार करने की बात कही गई।
