
गर्मी से राहत दिलाने के लिए नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल ने राजस्व विभाग हाल में लगवाया ऐसी कर्मचारियों ने किया आभार व्यक्त
मनेंद्रगढ़ कोरिया आपको बता दे कि अप्रैल से ही गर्मी ने इस बार अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया। हालत यह हो गई कि अप्रैल के महीने में अधिकतम तापमान लगातार नए कीर्तिमान बनाने में जुट गया। हालत यह हो गई अप्रैल के महीने में ही कई सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए तापमान 40 के पार पहुंच गया पार्षद पप्पू हुसैन ने राजस्व हाल के कुछ काम को लेकर राजस्व विभाग में बैठे थे लेकिन हाल में कूलर की कोई व्यवस्था नही थी मात्र पंखा के सहारे ही कर्मचारी कार्य कर रहे थे पार्षद कुछ मिनट बैठने के बाद ही पसीना पसीना हो गए उन्होंने वहाँ पर कार्य कर रहे कर्मचारी से पूछा कि कूलर क्यों नही लगाया गया है आपके टेबल में तो कर्मचारी ने कहा कि कूलर बिगड़ा है जिसको बनने के लिए भेजा गया है जब तक नही आ जाता है तो ऐसे ही कार्य करना पड़ेगा जिस पर पार्षद पप्पू हुसैन ने तुरंत ही नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल की उक्त विषय मे जानकारी दिया कि गर्मी बहुत ज्यादा है कर्मचारियों को परेशानी हो रही है जिस पर नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने तत्काल मुख्य नगरपालिक अधिकारी को उक्त विषय मे जानकारी दिया और कहा कि जल्द से जल्दी गर्मी से राहत दिलाने के लिए हाल में ऐसी लगाया जाए जिस पर कार्यवाही करते हुए हाल में 3 नग ऐसी लगाया गया।ऐसी लगते ही कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिली।हालत यह हो गई लोगों का घरों से दिन में निकलना मुश्किल हो गया। भीषण गर्मी और उमस के कारण से एसी और कूलर में लगाना मुनासिब समझा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी कोई खास राहत मिलने के संकेत नहीं मिल रहे है। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कर्मचारियों की समस्याओं को समझा और हाल में कूलर की व्यवस्था नही थी गर्मी के कारण से राजस्व टीम के कर्मचारी परेशान हो रहे थे जिसकी जानकारी नपाध्यक्ष प्रभा पटेल को पार्षद पप्पू हुसैन ने दी जानकारी मिलते ही अध्यक्ष ने हाल में एसी लगाने के लिये कहा जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी खान ने आदेश देकर हाल में ऐसी लगाई गई जससे राजस्व टीम कर्मचारियों ने नपाध्यक्ष का आभार व्यक्त करने उनके घर पहुचे और प्रभा पटेल को धन्यवाद कहा नपा कर्मचारियों ने कहा कि आप पहले अध्यक्ष है जो हम लोगों की समस्या को समझा और ध्यान दिया है गर्मी से राहत मिलेगी जिसके हम सभी आपके आभारी रहेंगे।
राजस्व विभाग (हाल)कर्मचारियों के द्वारा मांग की जाती रही है कि हाल में गर्मी ज्यादा रहती है गर्मी से राहत मिल सके उसके लिए कोई व्यवस्था नही है जिसको ध्यान में रखते हुए मैन मुख्यनगरपालिका अधिकारी से चर्चा की और जल्द स से जल्द हाल में उपकरण लगाने के निर्देश दिए प्रभा पटेल।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़