सीनियर वर्ग के 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन 8 फरवरी को हुआ था ट्रायल रायपुर में होगा मैच
मनेंद्रगढ़::- बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आदेशानुसार सत्र 2022 आगामी वर्ष के लिए सीनियर वर्ग के अंतजिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिस के लिए 8 फरवरी को आमाखेरवा ग्राउंड में ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमें 30 से अधिक बच्चो ने सहभागिता रखी। इसमें खिलाड़ियों के किए गए प्रदर्शन के आधार पर जिला कोरिया सीनियर का अंतरिम टीम का घोषणा किया गया अभिजीत सिंह, अनुज सिंह, पवन महंत, सिद्धार्थ तिवारी, अकाश शर्मा, अभिषेक बढेरा, अमित कुमार यादव, नितेश पटेल, अजय मिश्रा, अमित यादव, सुमित सिंह, घनश्याम कुमार, ऋषभ शर्मा, संकल्प भारती और अभिषेक कुमार सिंह खिलाड़ियों का चयन किया गया, वही पांच खिलाड़ियों को स्टैंड वाई में रखा गया है। जिसमें अमन रजा, कृष्णा श्रीवास्तव, प्रियांश श्रीवास्तव, राज सोनी,और आकाश सिंह का नाम है चयन हुए खिलाड़ी मनेंद्रगढ़ से 13 तारीख को रवाना होंगे रायपुर में तीन मैच खेलेंगे टीम का चयन विनोद जयसवाल ,नरेंद्र सिंह रैना की निगरानी में किया गया टीम के साथ शारदा मरावी और किशन केवट रहेंगे सभी चयनित खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष श्री संजय पोद्दार और जिला क्रिकेट संघ के समस्त सदस्यों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।
राजेश सिन्हा