
अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन, समापन समारोह में खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
मनेंद्रगढ़। जिला क्रिकेट संघ कोरिया द्वारा अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन 29 सितंबर 2025 को किया गया। इसके लिए 22 सितंबर से लगातार आठ दिनों तक कैंप का आयोजन हाईस्कूल ग्राउंड मनेंद्रगढ़ में किया गया। इस कैंप में 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जहां बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की बारीकियों को परखा गया। कठोर अभ्यास और चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम 20 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया।
समापन अवसर पर जिला क्रिकेट संघ कोरिया की ओर से सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी अमित यादव को सम्मानित किया गया। वर्ष 2025 में उन्होंने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग और छत्तीसगढ़ सीनियर क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है। उन्हें संघ की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आशीष सिंह, जिला क्रिकेट संघ कोरिया के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रतिनिधि व सीनियर क्रिकेट कोच विनोद जायसवाल, सह सचिव शारदा मरावी, सहायक के रूप में रमणीक सिंह रैना और किशन केवट उपस्थित रहे।
चयनित टीम इस प्रकार है:
श्रेयांस सिन्हा, विकास मरावी, अंश केसरवानी, ओम सोनी, प्रदीप यादव, किशन सिंह, विवेक पैकरा, मानस श्रीवास्तव, अभिनव गुला, अंकित विश्वकर्मा, प्रयाग वर्मा, अमित कुमार सिंह, खुश चावड़ा, आविद अल्ली, अर्थव सिंह, रणवीर ठाकुर, शुभम गुप्ता, इशू चौरसिया, शौर्य बड़ेरिया और प्रखर पांडेय।
राजेश सिन्हा 8319654988