प्रशासनिक अधिकारी सुनील मिश्रा के द्वारा विकलांगता अधिकार अधिनियम पर लिखी गई पुस्तक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहा
गोरखपुर सहजनवा बिजनेस हेड एस के शुक्ल के आशीर्वाद और अनुकम्पा से यशस्वी मुख्यमंत्री योगि आदित्यनाथ को विकलाँगता अधिकार अधिनियम 2016 पर स्वयं द्वारा लिखित पुस्तक को सप्रेम भेट किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पुस्तक का बारीकी से अवलोकन करते हुए सुझाव दिया की इस पुस्तक को हिंदी में रूपांतर करीये, जिससे इस पुस्तक का सभी को लाभ प्राप्त हो। इस अवसर पर चेम्बर के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री एस के अग्रवाल ने कहा की दिव्यांगजनों के जीवन पर आधारित ये पुस्तक देश ,समाज व व्यवस्था मे बड़ी सहायक होगी। श्री अग्रवाल ने डॉ सुनील कुमार मिश्रा को इस विषय बारीकी से शोध करने के प्रयासों की जमकर प्रशंसा किया।माननीय मुख्यमंत्री ने अपने व्यस्ततम क्षणों से वक्त निकाल कर पुस्तक को स्वीकार कर डॉ सुनील मिश्रा को स्नेहाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
राजेश सिन्हा