आम आदमी की रेलगाड़ी अब स्पेशल गाड़ी बनकर महंगाई की पटरी पर दौड़ रही – कमरो
माड़ीसरई से जनकपुर तक निकली आजादी की गौरव यात्रा
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आजादी कीगौरव यात्रा (75 किमी पदयात्रा) विधानसभा प्रभारी सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में
विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत माड़ीसरई से जनकपुर तक निकाली गई। हाथों में तिरंगा लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब यात्रा में शामिल हुआ।
आजादी के 75वें वर्ष हीरक महोत्सव के अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने माड़ीसरई स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर पंचायत भवन से आजादी की गौरव यात्रा विधानसभास्तरीय पदयात्रा का शुभारंभ किया।
विधायक ने रास्ते में मिलने वाले सभी बुजुर्गों का फूलमाला पहना कर एवं उन्हें तिरंगा भेंटकर उनका सम्मान किया। उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा। विधायक ने कहा कि केंद्र में अब सरकार हिटलरशाही पर उतारू हो चली है। देशवासियों को असल मुद्दों से भटकाकर दिन-रात उनका खून पीने में लगी है। दाल-रोटी को भी महंगाई की आग में झोंक दिया गया है।
जिससे लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है। हालात इतने बद्तर हो चले हैं कि आम आदमी की कही जाने वाली रेलगाड़ी भी अब स्पेशल गाड़ी बनाकर किराए में अनाप-शनाप बढ़ोत्तरी कर बेतहासा महंगाई की पटरी पर दौड़ाई जा रही है। विधायक कमरो ने कहा कि अति का अंत सुनिश्चित होता है। केंद्र की मोदी सरकार के अब जाने का समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है अपनी कारगुजारियों से वह जनता से दूर होती जा रही है। इस दौरान विधायक सहित पदयात्रा में
शामिल जनों का जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। गौरव यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी भरतपुर, कोटाडोल, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
राजेश सिन्हा